Showing posts with label हिन्दी बाल गीत. Show all posts
Showing posts with label हिन्दी बाल गीत. Show all posts

Tuesday, May 26, 2020

गंगा

गंगा


गंगा केवल नदी नहीं है 
इसकी एक कहानी है 
भारत के उजले सपनों की 
यह भी एक निशानी है 

उच्च हिमालय की महानता 
इस में बह कर आती है 
सब से अच्छा देश हमारा 
लहर लहर कह जाती है 

गान्धीजी के बन्दर तीन

गान्धीजी के बन्दर तीन 
सीख हमें अनमोल



गाँधीजी के बन्दर तीन,
सीख हमें देते अनमोल ।

बुरा दिखे तो दो मत ध्यान,
बुरी बात पर दो मत कान,
कभी न बोलो कड़वे बोल ।

याद रखोगे यदि यह बात ,
कभी नहीं खाओगे मात,
कभी न होगे डाँवाडोल ।

गाँधीजी के बन्दर तीन,

सीख हमें देते अनमोल । 

चन्दामामा कहो तुम्हारी शान तुम्हारी कहाँ गयी

चन्दामामा कहो तुम्हारी शान तुम्हारी कहाँ गयी  



चंदा मामा कहो तुम्हारी
शान पुरानी कहाँ गई?
कात रही थी बैठी चरखा
बुढ़िया नानी कहाँ गई?


सूरज से रोशनी चुराकर
चाहे जितनी भी लाओ,
हमें तुम्हारी चाल पता है
अब मत हमको बहकाओ!


है उधार की चमक-दमक यह
नकली शान निराली है,
समझ गए हम चंदामामा
रूप तुम्हारा जाली है!